ChhattisgarhRaipur

ईडी ने रायपुर में अपने अफसरों की संख्या बढ़ा दी

रायपुर : पिछले तीन-चार दिनों से आईएएस अफसरों, और खनिज विभाग के अधिकारियों से पूछताछ के बाद ईडी ने अब कारोबारियों को तलब किया है।  मनी लॉड्रिंग और कोयले पर लेवी को लेकर ईडी की जांच लगातार जारी है। उनमें से कुछ को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।

Related Articles

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए ईडी ने रायपुर में अपने अफसरों की संख्या बढ़ा दी है। इस समय ईडी के 80 अधिकारी तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने हीरा ग्रुप के एक डायरेक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल, कोयला कारोबारी विजय राजेश अग्रवाल, महावीर कोलवाशरी लाइजनिंग कारोबारी विक्की जैन से भी पूछताछ कर रही है।

इनके अलावा एक अन्य टीएमटी सरिया के कारोबारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक विजय राजेश अग्रवाल की एक और फर्म हिन्द एनर्जी के नाम से संचालित है। कोरबा, और रायगढ़ कलेक्टोरेट के खनिज शाखा में मिले दस्तावेज, और अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से इन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।

इसी सिलसिले में ईडी ने शनिवार को खनिज संचालनालय के एक संयुक्त संचालक से भी पूछताछ की गई है। इनसे कोयले पर प्रतिटन 25 रूपए की लेवी के दस्तावेजों को लेकर ईडी ने जानकारी ली। इसी तरह से ईडी ने महासमुंद के एक कारोबारी, और एक अधिवक्ता से भी बुधवार को पूछताछ की.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!