एक्शन मोड में शिक्षा विभाग, दोषी शिक्षकों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
सूरजपुर। जिले में लगातार शिक्षकों के खिलाफ मिल रही शिकायत को लेकर अब शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में अलग-अलग जगहों पर टीम बनाकर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और दोषी शिक्षकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले दो दिनों में शिक्षा विभाग ने 35 से ज्यादा शिक्षकों पर कार्यवाही की है।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार निरीक्षण में पाया गया कि बहुत सारे शिक्षक या तो समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं या बिना बताए स्कूल से गायब हैं, ऐसे शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। साथ ही कई शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया गया है। जिस शिक्षक के द्वारा उचित जवाब नहीं पेश किया जाएगा उस पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग किसी भी गैर जिम्मेदार शिक्षक को बख्शने के मूड में नहीं है और आगे भी इस तरह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि शिक्षा विभाग के इस कढ़ाई का शिक्षकों पर कितना असर पड़ता है?