मल्हनिया जलाशय में रोजगार और व्यवसाय का अवसर: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एवं मोटर वोट संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- कार्यालय सहायक संचालक, मछली पालन विभाग ने मल्हनिया सिंचाई जलाशय में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और मोटर वोट संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन पंजीकृत फर्म, पंजीकृत समिति, समूह, संस्था एवं व्यक्तियों से रूचि की अभिव्यक्ति के तहत सील बंद लिफाफे में रजिस्टर्ड डाक (स्पीड पोस्ट) द्वारा 24 अक्टूबर 2025 शाम 5.30 बजे तक मांगे गए हैं।

रूचि की अभिव्यक्ति के तहत एचडीपीई मटेरियल युक्त स्थापित कम्पलीट फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (आकार 30 गुणा 50 फीट) स्टील एवं एल्युमिनियम फ्रेम से निर्मित, प्लाईवुड और कम्पोजिट डेकिंग के साथ 4 नग मोटर वोट सहित वार्षिक लीज-किराया पर दिया जाएगा। इस लीज का न्यूनतम वार्षिक किराया 2 लाख रूपये निर्धारित किया गया है।
इसके लिए निर्धारित प्रपत्र की कीमत 1000 रूपये है।जो नगद अथवा कोषालय में मुख्य शीर्ष 0405, मीन उद्योग 800 अन्य प्राप्तियां मद में चालान जमा कर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। प्रपत्र कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन, जिला एवं सत्र न्यायालय रोड, कृषि उपज मंडी के सामने, गौरेला से 21 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं
प्रस्ताव प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025 शाम 5:30 बजे, प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2025 शाम 5:30 बजे, प्रस्ताव खोलने की तिथि: 27 अक्टूबर 2025 दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। रूचि की अभिव्यक्ति से संबंधित नियम, निर्देश और अन्य जानकारी कार्यालय सहायक संचालक, मछली पालन विभाग से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।









