ChhattisgarhRaipur

CG JOB : इंडस्ट्रीयल सेक्टर में आज रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन…301 पदों में होगी भर्ती

जिला प्लेसमेंट सेल एवं रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, आज  अडवानी आर्लिकॉन स्कूल, बीरगांव में इंडस्ट्रीयल सेक्टर के लिए रोजगार सह कौशल मेला आयोजित किया गया है। जिसमें कुल 301पदों में शहर के विभिन्न इंडस्ट्रीयल सेक्टर के लिए भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी 10ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवेदन कर सकते है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगार सह कौशल मेले में शामिल होकर योग्यतानुसार आवेदन करें और रोजगार प्राप्त करें।

इसका उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। सभी पदों के अनुसार योग्यता, अनुभव और वेतनमान तय किया गया है। आवेदकों के लिए रोजगार सह कौशल मेला पूर्णतः निःशुल्क है। साथ ही रायपुर रोजगार संगी पोर्टलhttps://raipurrozgarsangi.comएवं मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।

सेल्स इंजीनियर सहित कुल 296 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी

इस मेले के माध्यम से इंडस्ट्रीयल सेक्टर के क्षेत्र से वेल्डर, फिल्ड सुपरवाईजर, सिविल इंजीनियर, मेकेनिकल इंजीनियर, टेपर, पैनल ऑपरेटर, प्रोडक्शन सुपरवाईजर, हाइड्रा ड्राईवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, एकाउंटेट, वेल्डर एमआईजी मशीन, सीओटू वेल्डर, मिल हेल्पर, स्टोर इंचार्ज, असिस्टंेट इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिकर फिटर-रोलिंग मिल, मेंटनेंश टर्नर, आईटीआई डिप्लोमा, सेल्स इंजीनियर सहित कुल 296 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों की भर्ती योग्यतानुरुप वेतनमान पर की जाएगी। रोजगार सह कौशल मेला में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा और आधार कार्ड, शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!