थाने में घुसकर कांग्रेस विधायक के पुत्र ने की ट्रक ड्राइवर व आरक्षक से मारपीट

रायगढ़।। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां विधायक प्रकाश नायक के बेटे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। विधायक के बेटे रितिक नायक पर ट्रक डाइवर और आरक्षक से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। ट्रक ड्राइवर ने जब घटना की शिकायत पास के थाने में की तो विधायक के बेटे ने थाने में घुसकर ट्रक चालक और आरक्षक के साथ मारपीट की। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि रितिक नायक के साथ पांच से छह युवक थे। जिन्होंने रात करीब एक बजे त्रिनिटी होटल के सामने ट्रक को जबरन रोका और उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा ट्रक में भी तोड़फोड़ की। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ने अपने ट्रक को छोड़कर तुरंत पास के थाने कोतरा रोड में आकर अपनी आप बीती पुलिस को बताई।
जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल जाकर ड्राइवर के साथ ट्रक को थाने के पास ले आई, तभी कुछ ही देर बाद विधायक का पुत्र और उसके साथी थाना परिसर के अंदर पहुंच गए और ड्राइवर ट्रक के साथ मारपीट करने लगे। वहीं एक आरक्षक लालजीत राठिया के साथ भी मारपीट की गई। आरक्षक की आंखों और चेहरे में सूजन आ गई है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली में आरोपी सभी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरक्षक और ट्रक ड्राइवर दोनों की अलग.अलग एफआईआर दर्ज की है। मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक पुत्र को थाने में बैठा लिया। लेकिन उसे रात में ही छोड़ दिया गया।