Chhattisgarh
फसलों की बर्बादी से किसान परेशान…बंशीपुर में हाथियों का आतंक जारी
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर के बंशीपुर में 15 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है। इस दौरान यह सभी हाथी शाम होते ही गांव की तरफ रुख बदल लेते हैं। वहीं गांव पहुंचकर कई फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने वन हमला हाथियों से दूर रहने को ग्रामीणों से अपील करती है। यह मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है।