ChhattisgarhRaipur

45 यात्रियों से भरी बस में लगी भयंकर आग…बाल-बाल बचे यात्री

जगदलपुर । आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक यात्री बस बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी। हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे। घटना गुप्ता ट्रैवल्स की है। जानकारी के मुताबिक बस का टायर फट गया और फिर अचानक से भीषण आग गयी। घटना के बाद यात्रियों ने किसी तरह से बस से निकलकर अपनी जान बचायी।

घटना ओडिशा के बोरीगुम्मा की बतायी जा रही है। जगदलपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी गुप्ता ट्रैवल्स की यात्री बस बोरीगुम्मा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस का टायर ब्लास्ट हो गया और फिर बस में भयंकर आग लग गयी। ड्राइवर सहित सवार सभी लोगों ने बस से बाहर निकाल कर जान बचायी। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा से कुछ दूर सुबह 8 बजे की घटना है। दमकल कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!