Chhattisgarh

 बारात में मारपीट और चाकूबाजी : दो युवक घायल, 6 आरोपी गिरफ्तार

तिल्दा-नेवरा। जनवरी से शादियाँ शुरू हो चुकी है। तिल्दा-नेवरा में शादी-व्याह का कुछ ऐसा ही माहौल था। परन्तु एक ऐसी घटना घटी, जिससे शादी का माहौल ही बदल गया। आये हुए बारातियों में अचानक से मारपीट और चाकूबाजी शुरू हो गई। दोनों युवक को गंभीर अवस्था में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रिफर किया गया। यह पूरा मामलानेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा का है।

पुलिस ने अपराध धारा 307 ipc बलवा सहित अपराध पंजीबद्व किया। भूमिया गांव से टंडवा में निषाद समाज मे शादी समारोह में बाराती आये थे। बारात में DJ की धुन में डांस करते समय हुई थी धक्का मुक्की में बहस बहुत ज्यादा बढ़ गया। मारपीट और चाकू चलने लगे। सभी आरोपी तिल्दा क्षेत्र के बताएं जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपीगण-

पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में राकेश पटेल, रोशन निषाद, टिक्कू कुमार बारले, पिक्कू यादव, देवेन्द्र निषाद आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!