ChhattisgarhKorba

बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग…मचा अफरा,तफरी

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा में बच्चों से भरी स्कूली बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बस में सवार स्कूली बच्चे और शिक्षक पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे,उसी दौरान बस में अचानक आग लग गई,जिसके बाद अफरा,तफरी मच गई। हालांकि समय रहते बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बालको थाना इलाके की बताई जा रही है,जहां स्कूली बच्चे और शिक्षक रतनपुर से सतरेंगा से पिकनिक मनाने पहुंचे थे,जहां से वापस लौटने के दौरान बस में अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई, वहीं वक्त रहते सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया और सभी लोग सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 की संख्या में बच्चे और शिक्षक सवार थे।

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया,बस में आग किस वजह से लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो,फिरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button