Kanker

फूड इंस्पेक्टर को नोटिस, जमा करनी होगी 53,092 की राशि..

कांकेर : डैम में गिरे मोबाइल को निकलने के लिए  लाखों लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है. बिना अनुमति 4104 घन मीटर पानी निकाला गया था. विभागीय जल दर के अनुसार ये रिकवरी 53,092 रुपये की होगी. नोटिस में 10 दिन के भीतर राशि जमा करनी होगी. जल संसाधन उप संभाग कापसी ने जारी किया है रिकवरी का नोटिस जारी किया है.

Related Articles

आपको बता दें कि पंखाजूर फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में गिर गया था. इसे खोजने के  लिए बांध का पानी ही बहा दिया. एक फोन के खातिर बहाए गए पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. कई हजार लीटर पानी खाली करा दिया था. इसे लेकर प्रशासन की काफी आलोचना होने लगी थी. हालांकि, अफसर का कीमती मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन अब खराब हो चुका है.  जानकारों की माने तो डेम से करीब 20 लाख लीटर से ज्यादा ही फिजूल में बहा दिया गया.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!