पूर्व सीएम का CONGRESS अंतर्कलह पर बड़ा बयान…सत्ता का संघर्ष और संगठन का टकराव कांग्रेस को ले डूबेगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगा है। हाल ही में PCC चीफ मोहन मरकाम द्वारा की गई नियुक्ति को प्रदेश प्रभारी ने रद्द कर दिया है, जिससे जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस में अंतर्कलह सुलझने के बजाए बढ़ रहा है।
कांग्रेस के अंतर्कलह पर पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, अभी तो इसकी शुरुआत है, आने वाले समय में सत्ता का संघर्ष और संगठन का टकराव कांग्रेस को ले डूबेगा। कांग्रेस की लगातार बैठकों पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कितनी भी गुप्त बैठक कर लें, मगर जो विभाजन की रेखा खींच गई है वो आगे बढ़ेगी।
एक-एक तथ्य को स्पष्ट किए है केंद्रीय मंत्री शाह ने : डॉ. रमन –
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कल दुर्ग में एक बड़ी सभा हुई, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाई। इस पर कांग्रेस ने कहा कि श्री शाह झूठे आंकड़े पेश करके गए है। कांग्रेस के इस बयान पर पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने जवाब देते हुए कहा, कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक-एक तर्क, तथ्य और बातों को सच्चाई के साथ सामने रखे हैं। उन्होंने कहा अमित शाह का शानदार कार्यक्रम रहा। वे कार्यकर्ताओं में जोश भरकर गए हैं।