Chhattisgarh
81 वर्ष की उम्र में पूर्व विधायक का निधन

गरियाबंद जिले के राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के पूर्व विधायक पुनीत राम साहू का निधन हो गया है। पुनीत राम साहू ने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर ।बता दे 1985 में अविभाजित मध्यप्रदेश में राजिम से थे विधायक। राजनीति जीवन उनका रहा उपलब्धियों भरा रहा वे विधायक के साथ कि महत्वपूर्ण पदों पर रहे।पुनीत राम साहूराजिम क्षेत्र के बासीन खपरिपरा के निवासी थे।