Chhattisgarh
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी…आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर। एसबीआई और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से तीन लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोरा का है। नवागढ़ टीआई तुलसिंह पट्टावी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोरा के पुनीराम कश्यप 55 साल ने खुद का राजनीतिक एप्रोच बताकर ग्राम खिसोरा निवासी संतोष कश्यप के दो बेटों मनबोध कश्यप व गजानंद कश्यप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चपरासी और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर करीब नौ साल पहले 2014 में 3 लाख रुपए लिया था। उस पर आरोप है कि उसने नौकरी नहीं लगवाई और न ही पैसे ही वापस किए। नौ साल बाद संतोष कश्यप ने पुनीराम कश्यप के खिलाफ फर्जीवाड़ा की शिकायत की थी। पुलिस ने पुनीराम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।