ChhattisgarhBemetara
पीएम आवास योजना ग्रामीण निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण किये जाने हेतु राशि जारी
बेमेतरा 14 नवम्बर 2022 : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2016-20 में स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण किये जाने हेतु राशि जारी की जा रही है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला बेमेतरा अंतर्गत वर्तमान में 1244 निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण किये जाने हेतु राशि 492.33 लाख रूपये ऑनलाईन डीबीटी (सीधा लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जारी किया गया है।
जिले में जनपद पंचायत बेमेतरा अंतर्गत 337 हितग्राहियों को राशि 134.16 लाख रूपये, बेरला 55 हितग्राहियों को 21.5 लाख रूपये, नवागढ़ 729 हितग्राहियों को 288.22 लाख रूपये एवं साजा अंतर्गत 123 हितग्राहियों को 48.45 लाख रूपये राशि जारी की गई है।