ChhattisgarhRaipur

रायपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़: खमतराई पुलिस ने 40 किलो गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद नशा तस्कर गांजा, चरस, अफीम और अवैध शराब की तस्करी करने से बाज नहीं रहे हैं। इसी सिलसिले में थाना खमतराई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Related Articles

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक इलाके में गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाल्टियर लाइन स्थित डिविजनल स्टोर डिपो के पीछे से पांच संदिग्धों को धरदबोचा। जांच में पता चला कि सभी आरोपी ओडिशा निवासी हैं और गांजा वहीं से लाकर रायपुर में बेचने के इरादे से आए थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 40 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन तस्करों का लोकल नेटवर्क किससे जुड़ा है और राजधानी में किन-किन लोगों से इनके संबंध हैं। राजधानी में लगातार सामने रहे नशे के मामलों ने प्रशासन की सतर्कता और निगरानी व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने में दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके

Desk idp24

Related Articles

Back to top button