दीपावली पर घर का तोहफ़ा — पेंड्रा के बंधी में अटल विहार योजना के तहत स्वतंत्र आवासीय भवनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- त्योहारों के अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने आम जनता के लिए एक बड़ी सौगात दी है। दीपावली और छठ पूजा के शुभ अवसर पर अटल विहार योजना के तहत पेंड्रा तहसील के ग्राम बंधी में सभी वर्गों के लिए स्वतंत्र आवासीय भवनों की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है।

विभिन्न वर्गों के लिए कुल 135 भवन उपलब्ध
मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना में कुल 135 आवासीय भवन उपलब्ध हैं जिनमें 7 भवन जूनियर एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप) वर्ग के लिए, 103 भवन एलआईजी (लो इनकम ग्रुप) वर्ग के लिए तथा 25 भवन ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन भवनों की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से की जा सकेगी। इच्छुक आवेदक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की आधिकारिक वेबसाइट cghb.gov.in पर जाकर “Online Booking” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद “Book Property Online” अनुभाग में जाकर स्वतंत्र भवन का चयन कर बुकिंग की जा सकती है।

संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर
मंडल अधिकारियों का कहना है कि यह योजना क्षेत्र के नागरिकों को किफायती दरों पर अपना घर पाने का अवसर प्रदान करेगी। भवनों का निर्माण पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री से किया गया है। आवेदकों की सुविधा के लिए अधिक जानकारी हेतु निम्न मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं 96694 52316, 99814 35332, 96302 71503 इच्छुक नागरिक जल्द से जल्द पंजीयन कर इस विशेष योजना का लाभ उठा सकते हैं।









