ChhattisgarhBaloda Bazar
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा मौका
बलौदाबाजार।युवाओं के लिए सुनहरा( golden chance) मौका। कसडोल विकासखंड अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना कसडोल सोनाखान परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों( post) पर पद पूर्ति हेतू सूची जारी कर दी गई है।
बाल विकास परियोजना कसडोल के 19 एवं सोनाखान के 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कसडोल के 7 एवं सोनाखान के 13 सहायिका पद हेतु 28 अक्टूबर 2022 तक दावा आपत्ति कर सकते है।
अधिक जानकारी हेतु ( for more information)
अधिक जानकारी हेतु सूची का चस्पा जनपद पंचायत कसडोल, परियोजना कार्यालय कसडोल एवं सोनाखान के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।