ChhattisgarhRaipur
खुशखबरी : आज़ फिर घटे सोने के दाम, जानें गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट रेट…
रायपुर। सोने चांदी की वायदा कीमतों में आज तेजी लौट आई। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले, आज आई इस तेजी के बाद चांदी के वायदा भाव 70 हजार रुपये पार कर गए हैं, जबकि सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
चांदी चमकी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी आज 422 रुपये की तेजी के साथ 70,440 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 70,450 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,362 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
सोना भी महंगा
MCX पर सोना 80 रुपये की तेजी के साथ 58,370 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 58,429 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,370 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया।