ChhattisgarhRaipur

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, विशेष शिक्षक के 100 पदों पर होगी भर्ती..

रायपुर। सरकारी नौकरी की उम्मीद रखने वाले युवाओं के लिए राज्य सरकार का स्कूल शिक्षा विभाग एक अवसर लेकर आया है। विशेष शिक्षक स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर भर्ती की अनुमति वित्त विभाग ने दी है।। इसके बाद जल्द ही विज्ञापन निकाल कर आवेदन मंगाए जाएंगे और भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर के 848 पद रिक्त हैं। राज्य शासन द्वारा रजनीश कुमार पांडे एवं अन्य के विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य के प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार स्पेशल एजुकेटर के स्वीकृत 848 पदों में से वर्तमान में 100 पदों की भर्ती हेतु अनुमति प्रदान की है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग में वित्त विभाग में अनुमति हेतु 28 फरवरी 2025 को पत्र भेजा था।

वित्त विभाग ने 100 पदों पर भर्ती हेतु अनुमति प्रदान की है। 21 मार्च 2025 को वित्त विभाग ने सहमति प्रदान की है। वित्त विभाग की सहमति के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने डीपीआई को 100 पदों पर भर्ती हेतु अनुमति प्रदान की है। स्कूल शिक्षा विभाग से लोक शिक्षण संचालनालय में इस आशय का पत्र भी पहुंच चुका है। जल्द ही प्रकिया पूरी हो जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button