ChhattisgarhJashpur

 खुले मैदान में चंगाई सभा का आयोजन, लगा धर्मांतरण का आरोप , आयोजक गिरफ्तार

Related Articles

जशपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। सभा के आयोजनों के जरिए लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ जशपुर में होता हुआ नजर आ रहा है। यहां पर खुले मैदान में चंगाई सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि, सभा में धर्मांतरण किया जा रहा है।

बता दें, ग्रामीणों के विरोध के बाद करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चंगाई सभा के आयोजक को हिरासत में ले लिया। पास्टर और आयोजक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला दोकड़ा चौकी के करमटोली का है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button