Chhattisgarh

हाईटेंशन टावर तेज आंधी-तूफ़ान से गिरा, गांवों में कई घंटों तक बिजली गुल

कोरबा। प्रदेश में कुछ दिनों से कई जगहों पर शाम होते ही आंधी-तूफान का दौर चल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं बिजली के तार टूट रहे हैं. रविवार को पाली ब्लॉक के मदन के पास भी मखुरा तालाब के पास हाईटेंशन टावर आंधी तूफान के चलते गिर गया. जिससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही. जिसकी वजह से कई गांवों में बिजली गुल हो गया. ये टावर 70 फुट ऊपर से गिरा.

Related Articles

नौतपा लगने के साथ ही जहां लोगों को पहले तो भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद मौसम अचानक बदला जा रहा है. तेज आंधी तूफान और बारिश होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. पाली ब्लॉक के कई गांव में ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. वहीं तहसील मुख्यालय में भी कई घंटे तक बिजली बंद रही. तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए. कई घरों के छज्जे उड़ गए लोगों को कई प्रकार के समस्याओं से गुजरना पड़ा.

ट्रांसमिशन लाइन का ये टावर भिलाई के दामारा में ग्रेड के सब स्टेशन को कोरबा से बिजली आपूर्ति करता है. इस हाईटेंशन टावर के धराशाई होने से सब स्टेशन को होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

Desk idp24

Related Articles

Check Also
Close
  • Hdb
Back to top button