ChhattisgarhRaipur

पति का हैवानियत: रायपुर में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

रायपुर के कबीर नगर इलाके में एक ख़ौफ़नाक वारदात सामने आई है, जहाँ एक पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना NDD 87 नंबर के मकान में हुई, जहाँ आरोपी प्रिंस सिंह अपनी पत्नी और मां के साथ रहता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले 2 वर्षीय बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के सदस्य रात 12 बजे घर के निचले हिस्से में एकत्रित हुए थे। लेकिन आरोपी प्रिंस इस समारोह में शामिल नहीं हुआ और सुबह देर तक सोता रहा। जब पत्नी ने इस बात पर कमेंट किया, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि प्रिंस ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी का गला घोट दिया।

पत्नी को गंभीर अवस्था में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही कबीर नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button