ChhattisgarhRaipur
IG दुर्ग ने वेंडरों की गुंडागर्दी पर RPF इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
रायपुर। दुर्ग रेलवे स्टेशन में वेंडरों की गुंडागर्दी और दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। बेखौफ हो चुके वेंडरों ने रेलवे कर्मचारियों पर भी मारपीट पर उतर आए हैं। दुर्ग रेलवे स्टेशन में पिछले दिनों हुई रेल कर्मचारी से मारपीट और लगातार वेंडरों की मनमानी पर आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने बड़ा एक्शन लिया है। उनके निर्देश के बाद दुर्ग आरपीएफ इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
दुर्ग आरपीएफ का चार्ज अब बीएमवॉय इंस्पेक्टर को दिया गया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में पिछले कई दिनों से वैध और अवैध वेंडरों के हौंसले काफी बुलंद हो चुके थे. वेंडरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने कमर्शियल विभाग के इंस्पेक्टर के साथ भी दो दिनों पहले जमकर मारपीट की, जब वे उनके अवैध वेंडिंग की करतूतों को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे ।