Chhattisgarh

सरगुजा में अवैध कोयला तस्करी फिर सक्रिय, पुलिस ने 3 टन कोयला किया जब्त

सरगुजा में अवैध कोयला तस्करी फिर तेज होने लगी है, और कोयला माफिया एक बार फिर सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। सरगुजा अवैध कोयला तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान तेज किया है। इसी कार्रवाई के तहत उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां जंगल किनारे छिपाकर रखा गया करीब 3 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

Related Articles

पुलिस के अनुसार यह कोयला उदयपुर के पोतका जमटी पारा इलाके में जंगल के पास जमा किया गया था। जांच में सामने आया है कि इस कोयले को क्षेत्र के ईंट भट्ठों में खपाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस को यह भी आशंका है कि अवैध कोयला स्थानीय जंगलों में अवैध खनन से ही नहीं, बल्कि कुछ कोल माइंस से चोरी करके भी लाया गया हो सकता है।

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोयला माफिया ग्रामीणों को ढाल बनाकर अपने नेटवर्क को चलाते हैं। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि ग्रामीणों के लिए जोखिम भी बढ़ रहा है।

सरगुजा संभाग के बिश्रामपुर, भटगांव, राजपुर और प्रतापपुर क्षेत्रों में भी कोयला माफियाओं की गतिविधियां बढ़ने की खबरें हैं। लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद सरगुजा रेंज के IG ने सभी जिलों को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस का कहना है कि अवैध तस्करी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, सरगुजा अवैध कोयला तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो तस्करी रूट, अवैध खनन बिंदु और माफिया नेटवर्क की निगरानी कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!