ChhattisgarhRaipur

बिलासपुर में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33,700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात,अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। उन्होंने बिलासपुर के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान 33,700 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के 3 लाख हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह माता कौशल्या, मां महामाया और मां कर्मा की धरती है।

Related Articles

विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ का भी योगदान : सीएम विष्णुदेव साय 
कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज से करीब डेढ़ साल पहले छत्तीसगढ़ की धरती से आपने आह्वान किया था, कि कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है। मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए जनता ने आशीर्वाद दिया और सभी चुनावों में ऐतिहासिक जीत मिली। आपके विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ का भी योगदान रहेगा। हम छत्तीसगढ़ का विकास कर आपके विकसित भारत की संकल्पना में अपना योगदान देंगे।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है​ कि हमारे बीच PM मोदी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा था, भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को हराना है, आपकी मोदी गारंटी पर लोगों ने विश्वास जताया। देश धन्य है कि आप जैसे नेता के हाथ में बागडोर है। सीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ पीएम मोदी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ। केंद्रीय योजनाओं का छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी। इस दौरान CM विष्णु देव साय ने PM मोदी के जयकारे भी लगवाए।

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ
वहीं पीएम मोदी ने अभनपुर—रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा से ही हरी झंडी दिखाकर करेंगे ट्रेन को रवाना किया। जबकि अभनपुर स्टेशन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोती लाल साहू, खुशवंत साहेब, इंद्र साहू, रोहित साहू मौजूद रहे। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ दिनों में यह ट्रेन धमतरी तक चलेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button