Chhattisgarh

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा: पेंड्रा में कांग्रेस ने किया पुतला दहन, बघेल के घर CBI छापे का विरोध..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई की छापेमारी के विरोध में पेंड्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। दुर्गा चौक में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश जताया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के घर में हुए सीबीआई छापे को भाजपा की विद्वेषपूर्ण राजनीति करार दिया। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईडी सीबीआई आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हर नाकाम कोशिश के बाद सीबीआई ने उनके अलावा विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है । सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है यह सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नहीं है।

पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि जांच एजेंसियों के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। फिर भी ईडी के बाद अब सीबीआई की छापेमारी करवाई जा रही है। कांग्रेस के अनुसार यह कार्रवाई न सिर्फ लोकतंत्र को कमजोर कर रही है, बल्कि संविधान की मूल भावना पर भी हमला है।

सभा को संबोधित करते पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान..

उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक, मनोज गुप्ता प्रदेश संयुक्त महासचिव, अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा, राकेश मसीह जिला उपाध्यक्ष, पवन केसरवानी, इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक, जयदत्त तिवारी,मो सादिक, शारदा चरण पसारी, प्रशांत श्रीवास, संतोष ठाकुर, चंद्रभान सिंह, शंकर पटेल,रवि राय,यश शर्मा, विद्या राठौर, प्रेमवती,मंजू ठाकुर, सुनीता तिमोथी, दानिश खान,पारस चौधरी,पारस वासुदेव, शशांक शर्मा,राका राठौर,मदन सोनी, बाबा गुप्ता, गजरूप सलाम,पवन नागवंश, हलधर,चन्द्रभान बेलझिरिया,उपेंद्र तिवारी, विकास शर्मा, अनिल ठाकुर,रियांश सोनी,आकाश केशरी, मनोज साहू, अनावरूलहक़, रईस ख़ान, राजीव राठौर, चंद्रभान मरावी,मो कासिम, जयपाल पोट्टाम सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button