ChhattisgarhRaipur
CG VIDHANSABHA : सदन में जोर शोर से गूंजा अघोषित बिजली कटौती का मामला, विपक्ष ने की चर्चा कराने की मांग, विस अध्यक्ष ने कर दिया अस्वीकार

रायपुर। विधानसभा में आज प्रदेश में चल रही अघोषित बिजली कटौती का मामला गूंजा। विपक्ष के डॉ चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उमेश पटेल और द्वारकाधीश यादव ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती से खेतों को पानी नहीं मिल रहा है और फसल चौपट होने की कगार पर है। विपक्ष के सदस्यों ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए चर्चा कराने की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अस्वीकार कर दिया।