ChhattisgarhRaipur

Ganesh Controversy: गणेश पंडाल में आइटम सॉन्ग बजाने और AI प्रतिमा पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने जमकर किया प्रदर्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर में लाखे नगर स्थित गणेश प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप देने और पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठन के सदस्यों ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई और मांग की है कि, गणेश प्रतिमा को पूरी तरह से कपड़े से ढक दिया जाए या फिर मूर्ति का तुरंत विसर्जन किया जाए।

Related Articles

बता दें कि,बवाल के बीच 12 थानों के थानेदार मौके पर मौजूद रहे। साथ ही बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान स्टेज की लाइट बंद करा दी गई थी, जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमान भजन गाकर विरोध दर्ज करते रहे। कार्यकर्ताओं ने समिति पर कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही। पुलिस और प्रशासन के समझाने पर मूर्ति को पर्दे से कवर किया गया।

वहीं बढ़ते मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात हो गई है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देर रात लाठी चार्ज भी किया गया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि, पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए और भगवान गणेश की प्रतिमा के मूल स्वरूप के बजाए भगवान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई। वहीं देर रात 4 घंटे तक हंगामे के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!