Chhattisgarh

कई आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार में बच्चों को तौलने की मशीन नहीं

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों में कूपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रोें के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इस योजना की समीक्षा के लिए प्रदेशभर में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है जो 1 से 13 सितंबर तक चलेगा। वजन त्योहार समुदाय आधारित कार्यक्रम है। इसमें 6 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का वजन लिया जाता है। इसका उद्देश्य कुपोषण के प्रति जागरूक करना है और इसके साथ ही बस्तर में94 हजार बच्चों के बीच कुपोषण की जांच की जाएगी।

Related Articles

बता दें कि जगदलपुर जिले में 1 से 13 सितंबर तक वजन त्योहार मनाया जाना है। लेकिन इस वजन त्योहार के लिए बिना किसी तैयारी के इस त्यौहार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश दिए जा चुके हैं। जिले की अधिकांश केन्द्रों में वजन मशीन ही नहीं है। या तो खराब स्थिति में रखी हुई है। ये अधिकारियों की लापरवाही को बताता है कि किस तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में किस तरह से लापरवाही की जा रही है। दरअसल, बस्तर जिले में मनाए जा रहे वजन त्योहार के लिए जगदलपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन ही नहीं है। इसके लिए यहां केंद्र की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कई बार विभाग के अधिकारियों से गुहार भी लगा चुकी है। इसके बावजूद यहां वजन मशीन नहीं मिल सकी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!