Chhattisgarh

मरवाही जनपद में तृतीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 83.5 प्रतिशत हुआ मतदान..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत मरवाही में तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचे और निर्भीक होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

मरवाही क्षेत्र अंतर्गत गांव की सरकार बनाने के लिए कुल 83.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत मरवाही में कुल निर्वाचकों की संख्या 91392 है। इनमें पुरुष मतदाता 44430, महिला मतदाता 46961 और तृतीय लिंग मतदाता 1 है। पुरुष मतदान प्रतिशत 84.4, महिला मतदान प्रतिशत 82.68 औरतृतीय लिंग मतदान प्रतिशत 100 है।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!