ChhattisgarhKanker

निजी कृषि केंद्रों में टीम ने दी दबिश,नियमों के उल्लघंन पर विक्रय पर लगी रोक

नरहरपुर। कांकेर जिले में किसानों की सुविधा एवं किसानों को समय में उर्वरक एवं अन्य कृषि साधनों को उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला के आदेशानुसार कार्यवाही की जा रही है। निजी कृषि केंद्रों की जांच कर उनके कार्यों का अवलोकन कर उचित कार्य न करने वाले केंद्रों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए

Related Articles

इसके अंतर्गत उप संचालक कृषि नरेंद्र कुमार नागेश के मार्गदर्शन में विकासखंड नरहरपुर के टीम द्वारा निजी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर उचित कार्य न करने वाले केंद्रो पर कार्रवाई की। इसके तहत् जामगांव के सुमन ट्रेडर्स केंद्र के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड प्रदर्शित न करने, बिना मूल्य सूची विक्रय, स्टॉक पंजी, कैश क्रेडिट मेमो जारी न करने के कारण एवं ग्राम सुरही के राज इंटर प्राइजेस एवं कृषि केंद्र के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड प्रदर्शित न करने,बिना मूल्य सूची विक्रय, स्टॉक पंजी, कैश क्रेडिट मेमो जारी न करने के कारण कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के उल्लंघन करने पर विक्रय पर रोक लगाया गया।

मरकाम कृषि केंद्र जामगाव, अंबे कृषि केंद्र सुरही को कारण बताओ नोटिस थमाया गया। नरहरपुर के हिमालय कृषि केंद्र के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड प्रदर्शित न करने, बिना मूल्य सूची विक्रय, स्टॉक पंजी, कैश क्रेडिट मेमो जारी न करने के कारण कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के उल्लंघन करने पर विक्रय पर रोक लगाया गया एवं हरि ओम कृषि केंद्र सुरही को कारण बताओ नोटिस थमाया गया। निरीक्षण दल में दिनेश कुमार कुंजाम बीज कीटनाशक उर्वरक निरीक्षक, शीतू वट्टी कृषि विकास अधिकारी,रोशन निषाद तकनीकी प्रबंधक नरहरपुर शामिल रहे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!