Chhattisgarh

हरेली त्यौहार में गोठनों में होगा गेड़ी दौड सहित कई पारंपरिक खेल प्रतियोगिता

गोमूत्र खरीदी की होगी शुरुआत
    अम्बिकापुर 25 जुलाई 2022 / छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरेली के पावन अवसर पर 28 जुलाई 2022 को इस बार जिले के गोठानों मे गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल फेंक, छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित अनेक पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सोहगा एवं बटवाही गोठान में गोमूत्र खरीदी की शुरुआत भी की जाएगी।
    हरेली पर्व के दिन गोठान प्रबंधन समिति, स्व-सहायता समूह, ग्रामीणों एवं जन-प्रतिनिधियों से गोठान की गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी। गोठान में फलदार, छायादार वृक्षारोपण विशेषकर कदम के पौध रोपण किया जाएगा। पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, खरीफ फसलों के सुरक्षा हेतु पशुओं को गोठान में लाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। गोठान में क्रय किये जा रहे गोबर, उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के रख-रखाव, सुरक्षा के समुचित प्रबंधन यथा छायादार चबूतरा, तिरपाल आदि के माध्यम से बचाव तथा वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन विक्रय एवं फसल में उपयोग व फायदे के सम्बन्ध में कृषकों को प्रेरित किया जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!