Ambikapur

शराबी नशे में दुधमुंही बच्ची पर बैठा , मौके पर मासूम की मौत

अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र में होली के दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत शराबी खाट में सोयी दुधमुंही बच्ची के ऊपर बैठ गया। जिससे सांस रुकने से बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शराबी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहुलडीह निवासी महिला होली की दोपहर को अपनी दुधमुंही बच्ची को खाट में अंदर सुला घर के काम में व्यस्त हो गई। उसी समय गांव का जंगलू नागवंशी होली खेलता हुआ आया और खाट पर बैठने लगा। बच्ची की मां ने शराबी को खाट पर बढ़ता देख चिल्लाकर मना किया और उसमें बच्ची के सोने की जानकारी दी। पर नशे में धुत्त जंगलू नागवंशी नहीं माना और खाट पर सो रही बच्ची के ऊपर बैठ गया। बच्ची की मां ने उसे उठाने की कोशिश की पर वह नहीं उठा। बच्ची की मां ने शोरगुल मचा पड़ोसियों को मदद के लिए बुलवाया। जिसके बाद जंगलू मौके से भाग गया।

शराबी के जाने के बाद बच्ची की मां ने बेटी को गोद में उठाकर देखा तो उसकी सांस नहीं चल रही थी। शराबी के उसके उपर बैठने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। मां ने इसकी जानकारी परिजनों व पड़ोसियों को दी। सीतापुर थाना को मिली सूचना के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर ग्राम गिरहुलडीह में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने जानबूझकर खाट में सोई बच्ची के ऊपर बैठकर हत्या कारित करने का अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!