ChhattisgarhRaipur

इंस्टाग्राम वर्क फ्रॉम होम स्कैम: रायपुर की यूनिवर्सिटी अफसर से ₹5.20 लाख की ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर की रहने वाली जयश्री वर्मा, जो कलिंगा यूनिवर्सिटी में डिप्टी मैनेजर (कैरियर एंड कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर) के पद पर कार्यरत हैं, वर्क फ्रॉम होम स्कैम का शिकार हो गईं। एक फर्जी इंस्टाग्राम विज्ञापन के झांसे में आकर उन्होंने करीब ₹5.20 लाख गंवा दिए।

जयश्री ने पुलिस को बताया कि 4 अप्रैल 2025 को इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का एक ऑफर देखा, जिसे क्लिक करने के बाद उन्हें टेलीग्राम पर ‘काव्या पूजा’ नाम के अकाउंट से जोड़ा गया। शुरुआत में छोटे टास्क पूरे करने पर उन्हें ₹180 का वेलकम अमाउंट और ₹200 का इनाम भी मिला, जिससे उन्हें ऑफर सही लगा।

इसके बाद उन्हें ‘क्रूड ऑयल ग्रुप’ में शामिल किया गया और धीरे-धीरे ज्यादा पैसे निवेश करने का दबाव बनाया गया। जयश्री ने विभिन्न बैंक खातों में — जिनमें मिजोरम रूरल बैंक, एचडीएफसी और ICICI बैंक के नाम शामिल हैं — ₹800 से लेकर ₹1.45 लाख तक की कई ट्रांजैक्शन की।

उन्हें 30% रिटर्न का लालच दिया गया, लेकिन जब उन्होंने कुल ₹5.20 लाख ट्रांसफर कर दिए, तो ठगों ने अकाउंट ब्लॉक होने की बात कहकर और पैसे की मांग की। जयश्री को सिर्फ ₹10,000 ही वापस मिले। जब और पैसा मांगा जाने लगा, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!