अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 39 किलो गांजा जब्त…
मुंबई । डीआरआइ की मुंबई जोनल यूनिट ने मंगलवार को एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। अमेरिका से लाए गए 39.5 करोड़ रुपये का गांजा मुंबई के एयर कारगो परिसर से पकड़ा गया है। अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मुंबई जोनल यूनिट के डीआरआइ के अफसरों ने अमेरिका से आए दो कूरियर पैकेज को जब्त किया। इसका वजन 86.5 किलोग्राम है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गांजा बहुत भारी मात्रा में पकड़ा गया है। इसे महाराष्ट्र के भिवंडी ले जाया जा रहा था। इस पूरे रैकेट का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
एयरपोर्ट पर इस तरह की कार्रवाई के तहत कई बार बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। बता दे कि बाहरी मुल्कों से कई बार इस तरह के नशे की खेप भारत लाते हुए सुरक्षा बलों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया है। वहीं अब मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह का मामला आने के बाद सुरक्षा एजेंसी और सतर्क हो गई हैं।