ChhattisgarhRaipur

अनियमित कर्मचारियों का आक्रोश सभा, सरकार से पूछा -नियमित कब करोगे

रायपुर। अनियमित कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले नवा रायपुर में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के जरिए तहसीलदार को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर पूछा गया कि हमें नियमित आखिर कब किया जाएगा।

दरअसल हाल ही में सरकार ने अपने बजट सत्र में भी अनियमित कर्मचारियों के लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं किया। इसी वजह से संगठन नाराज हैं और अपना विरोध राजधानी पहुंच कर जता रहे हैं।

सरकार के खिलाफ नवा रायपुर में सैकड़ों की संख्या में बैठकर विरोध प्रदर्शन करते अनियमित कर्मचारी
इस आक्रोश सभा के दौरान कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि कर्मचारियों को बड़ी उम्मीद थी क्योंकि 10 दिन के भीतर ही नियमित करने का वादा कांग्रेस ने किया था। यह भी कहा गया था कि किसी की छंटनी नहीं होगी मगर लगातार दैनिक वेतन भोगी संविदा और अनियमित कर्मचारियों को हटाया जा रहा है और 4 साल बीतने के बाद भी नियमितीकरण का कुछ अता पता नहीं है।

बड़े आंदोलन की तैयारी

अनियमित कर्मचारी मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की तैयारी संगठन कर रहा है। प्रदेश के अलग-अलग 40 से ज्यादा कर्मचारी संगठन आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल, अनशन जैसे आंदोलन प्रदेश के हर जिले में करने जा रहे हैं। सभी की मांग एक है कि उन्हें नियमित किया जाए।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!