Chhattisgarh

कोरिया के ग्राम छिंदिया में 30 जुलाई को लगेगा संयुक्त विभागीय शिविर, सुशासन तिहार के तहत CM साय के दौरे को मिलेगा मूर्त रूप

कोरिया। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ग्राम छिंदिया प्रवास को यादगार बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। 30 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत छिंदिया में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संयुक्त विभागीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पूर्व में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय ने 8 मई को ग्राम छिंदिया का आकस्मिक दौरा किया था। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएं सुनी थीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया था। उसी वादे को निभाते हुए अब यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, पंचायत, विद्युत, पेयजल, और अन्य विभाग अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने संभाली है। आयोजन की समन्वय व्यवस्था की निगरानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी करेंगे। नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैकुण्ठपुर होंगे, जबकि सहायक नोडल अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ होंगे।

शिविर की सफल व्यवस्था हेतु टेंट, प्रकाश, ध्वनि, स्वास्थ्य सेवा, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्युत आपूर्ति जैसी तैयारियां की जा रही हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!