ChhattisgarhJagdalpur

स्टाइपेंड नहीं बढ़ए जाने से नाराज जूनियर डॉक्टर 1 अगस्त से हड़ताल पर

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर 1 अगस्त से हड़ताल पर जाने की तैयारी में है। स्टाइपेंड नहीं बढ़ए जाने से नाराज डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

दरअसल, राज्य सरकार ने घोषणा पत्र में मानदेय की राशि बढ़ाए जाने की बात की थी, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया। इसलिए प्रदेश सरकार से नाराज डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हाथों में काली पट्टी बांधकर 1 अगस्त से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जिस तरह से रायपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हड़ताल पर गए थे। उसी तरह 1 अगस्त से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले जाएंगे। फिलहाल रायपुर मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर हड़ताल की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में सेवाएं दे रहे डॉक्टर पिछले लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने इनकी मांगों को अब तक पूरा नहीं किया। हर बार इन्हें आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि, करीब 6 महीने पहले अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया था। डॉक्टर्स ने पहले ही हड़ताल का ऐलान कर दिया था। इन चिकित्सकों के साथ पूरे प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया था।

रायपुर के अलावा सरगुजा, कांकेर, जगदलपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी थी। प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स की संख्या 3 हजार है। ये सभी प्रदेश अलग-अलग जिलों में सरकारी कॉलेज में चिकित्सक पढ़ते हैं। इसके साथ ये लोगों का इलाज भी करते हैं। फिर भी इनका स्टाइपेंड कम है, जिसकी वजह से एक बार फिर जगदलपुर में धरना प्रदर्शन कर वाले हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!