Bollywood

कंगना रनौत ने पकड़ा उर्फी का पक्ष, फोटो शेयर कर कही ऐसी बात

उर्फी जावेद पर कंगना रनौत: बॉलीवुड की हॉट क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करने वालों पर तंज कसा है. एक्ट्रेस ने उन बोल्ड न्यूड ब्रालेट टॉप की तस्वीरें शेयर कर अपनी बात रखी, जिनमें वो खुद बुरी तरह ट्रोल हुई थीं. एक्ट्रेस के इन कमेंट्स को पढ़कर कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद की तरफ इशारा तो नहीं कर रही हैं.

Related Articles

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘बस इस बात पर जोर देते हुए कि एक महिला क्या पहनती है या क्या पहनना भूल जाती है… पूरी तरह से उसकी पसंद है। तुम्हारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।’ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इशारों में चुटकी लेते हुए अगली तस्वीर शेयर की और कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपना पक्ष रखा है। मैं अभी ऑफिस जा रहा हूं। अलविदा।’

क्या आपने उर्फी का समर्थन किया?

कंगना रनौत के इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने भी फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. लोग सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों लिखा है। एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि एक्ट्रेस ने इस कमेंट से उर्फी जावेद का सपोर्ट किया है.

कंगना फिल्म

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी में बिजी हैं. जो अगले साल 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!