ChhattisgarhRaipur
राजधानी में चाकूबाजी की घटना, दो युवकों की हत्या, परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए
रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र के आमासिवनी शराब दुकान के पास एक चाकूबाजी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। बदमाशों ने दो युवकों, हरीश सागर और रोहित सागर की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
गौरतलब है कि हरीश, जो आमासिवनी का निवासी है, अपने भाई आदित्य के अनुसार, विवाद सुलझाने के इरादे से झगड़े की जगह गया था। झगड़ा सुलझाने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया। वहीं, रोहित सागर, जो मूलतः ओडिशा का निवासी है, भी इस हमले का शिकार हुआ।
घटना के बाद हरीश के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने न केवल बदमाशों को पकड़ने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, बल्कि उल्टे हरीश के पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन थाने ले जाकर प्रताड़ित किया।