RAIPUR : CONGRESS नेता के ज्वेलरी शोरूम से लाखों की चोरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद में देर रात गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रतिनिधि राजेश बाफना के ज्वेलरी शोरूम से लाखों रुपये की चोरी हो गई है।
चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी ज्वेलरी और रुपये ले गए। इतना ही नहीं चोर अपने साथ जाते-जाते वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले गए हैं। पुलिस को कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी से चार लोगों के फुटेज मिले हैं। इन्हें संदिग्ध मानकर तलाश की जा रही है। अभी चोरी का आंकलन किया जा रहा है। आशंका है कि मामला करोड़ों का हो सकता है
बता दें कि राजेश बाफना कांग्रस के महामंत्री भी हैं। उनकी अर्जुंदा क्षेत्र में बाफना ज्वैलर्स के नाम से उनका शोरूम भी है। इसे ही देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया है।
पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को फुटेज में चार नकाबपोश संदिग्ध नजर आए हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस और साइबर सेल की टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है।