Chhattisgarh

4.18 लाख महतारियों के लिए आखिरी मौका…23वीं किस्त चाहिए तो तुरंत कराएं KYC, चूके तो पछताएंगे

Mahila Yojana Chhattisgarh KYC: छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए जरूरी खबर है. अगर जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली 4.18 लाख महतारियों ने e-KYC नहीं कराया तो उनके खाते में अगली किस्त के पैसे अटक सकते हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों के मुताबिक योजना की रकम सीधे खातों में आए इसलिए महिलाओं को KYC कराना जरूरी है.

Related Articles

महतारियों के लिए जरूरी खबर
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 69 हख 26 हजार 466 महिलाओं को 1000 रुपए की किस्त जारी की जा रही है. इन पात्र महिलाओं में से अब तक 4 लाख 18 हजार 631 महिलाओं ने e-KYC नहीं कराई है. इस वजह से महिलाओं की पहचान नहीं हो पा रही है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में इन महिलाओं की योजना की अगली किस्त अटक सकती है.

दो-दो योजनाओं का लाभ
अधिकारियों ने बताया कि महतारी वंदन योजना की रकम सीधे महिलाओं के खाते में आती है. खाद्य विभाग की ओर से कराई गई KYC के बाद पता चला है कि कई ऐसे हितग्राही महिलाएं हैं, जो महतारी वंदन योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ ले रही हैं. इस वजह से महिलाओं को e-KYC कराना जरूरी है. महिलाएं ग्राम पंचायत और वाहों में लाकर केवाईसी करा सकती हैं.

महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी
हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी की थी. उन्होंने महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए की रकम ट्रांसफर की थी. प्रदेश की 67 लाख 78 हजार 674 महिलाओं के खाते में 22वीं किस्त के 633.89 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. बता दें कि इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए की राशि महिलाओं को दी जाती है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!