BilaspurChhattisgarh

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किया बड़ा खुलासा, चुनाव को लेकर कही यह बात

Bilaspur news : छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासत चरम पर है। जहां एक ओर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर आरोप लगाते नहीं थक रही है तो वहीं सत्ता पक्ष में बैठी कांग्रेस भी आरोपों पर करारा प्रहार कर रही है। इन सब के बीच चुनावी साल में एक बार फिर सियासी गलियारों में शराबबंदी का मुद्दा गूंजने लगा है। लेकिन इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नारायण चंदेल ने दावा किया है कि कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। कई कांग्रेसी नेता भाजपा का दामन थामने वाले हैं।

Related Articles

नारायण चंदेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा विस्फोट होने वाला है। कांग्रेस की बहुत जल्द दुर्गति होने वाली है, कांग्रेसी कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस में हिटलरशाही का माहौल है, इसीलिए लोग कांग्रेस छोड़ने के लिए तैयार हैं। चुनाव के समय ये लोग बीजेपी के नजदीक आएंगे। हमारी सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!