ChhattisgarhDhamtari
घर के सामने से 3 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिले कटा हुआ सिर
धमतरी। जिले के सिहावा थाना क्षेत्र बीरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरमूड में घर के सामने खेलते हुए गायब तीन साल के बच्चे का कटा सिर जंगल में मिला है. वन विभाग और ग्रामीण बाकी बच्चे के अवशेष की तलाश कर रहे. कल से ही वन विभाग की टीम और ग्रामीण लापता बच्चे की तलाश कर रहे थे, घर से करीब 250 मीटर दूर जंगल पहाड़ी पर लापता 3 साल के मासूम ऋतिक मरकाम का सिर मिला है. वही पास एक पायल मिली है, जिसे बच्चे ने अपने पैर में पहना था.
घर के पास तेंदुआ के पंजे के निशान पाए गए, जिस पर तेंदुआ द्वारा बच्चे को उठा ले जाने की शंका जताई गई. इसकी सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम बच्चे को ढूंढने में लगी थी. आज बच्चे का कटा हुआ सिर जंगल में मिला है. बच्चे के बाकी अंशों की तलाश अभी भी जारी है.