Chhattisgarh

साहित्य समाज का दर्पण है : एल एल कोशले

Related Articles

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा सतनाम संदेश पत्रिका और सतनामी समाज के विभिन्न विचारधारा, संस्कृति, संस्कार, आध्यात्म, राजव्यवस्था, बेटी रोटी के संबंध में आवश्यक बैठक रखी जिसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले जी के अध्यक्षता में प्रदेश भर के जितने भी साहित्यकार संपादक गण है उनकी उपस्थिति रही साथ ही साथ विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और उनके सचिव की उपस्थिति हुई जिनमें सतनाम संदेश पत्रिका के संपादक और उसमें अलग-अलग विषयों को लेकर प्रकाशन के संबंध में चर्चा हुई साथ ही साथ गुरुओं के और सतनामी समाज के जो संस्कार है सिद्धांत है संदेश है 

आरती में एकरूपता लाने के लिए सभी जिलों से आए हुए जितने भी साहित्यकार है वह अपनी बातों को रखते हुए और समाज में एक विचारधारा लाकर एक साथ सामाजिक कार्यों को पूरा करने के लिए सभी एकमत होने की सहमति हुई

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र भतपहरी, डॉ अनिल भतपहरी, डी एल दिव्यकर, विजय कुर्रे, शनेद्र ढीढी, नोहर सिंह, बिसाहू राम, डॉ आर पी टंडन, भुवन सिंह कोसरिया, वेदानंद दिव्य,अश्विन कुमार रात्रे, श्याम जी टांडे, जितेंद्र आज़ाद, डॉ कुमुदिनी धृतलहरे, सेवकराम बांधे, सुभास कोशले, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, मोहन बंजारे, आनंद धृतलहरे, रेखराज बघेल, रवि भूषण, जगमोहन धृतलहरे, हरीश पंडाल, इंद्र कुमार, दुर्गाप्रसाद, कोमल दिवाकर, टेकचंद पंडाल, पुनारद जोशी, चेतन लाल, रेनू जांगड़े, श्रीमती घसनीन बाई, राजू भगत बंजारे, सरजू प्रसाद धृतलहरे,डॉक्टर एस आर टण्डन, विनोद भारती, रामनाथ धृतलहरे, मंगत रविन्द्र, नरोत्तम धृतलहरे,रोहित कोसरिया, बिलोकचन्द खरें, अन्य सामाजिक गण उपस्थित रहे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!