ChhattisgarhRaipur

MAHADEV BETTING APP : 7 दिन की ED रिमांड पर गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी, अदालत ने इनसे मिलने की दी छूट

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में रायपुर की विशेष अदालत ने ईडी को एक हफ्ते के लिए गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी की रिमांड दे दी है। दोनों ही आरोपियों को भोपाल और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। 6000 करोड़ के इस घोटाले में दोनों ही मुख्य आपरेटर की भूमिका निभाते थे। 

रविवार को 1 दिन की रिमांड पर इन्हे जेल भेज गया था। जिसके बाद आज फिर से इनकी पेशी हुई थी। अपना आदेश जारी करते हुए अदालत ने कहा कि दोनों ही आरोपी अल्टरनेट डे पर वकील से मुलाकात कर सकेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!