Chhattisgarh

महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल झज ने दिया इस्तीफा

बस्तर।जिले में महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल झज ने अपने पद सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम को पत्र लिखकर कमल झज ने अपनी इस्तीफे का ऐलान किया है। अपने इस्तीफे को लेकर कमल झज ने सोशल मीडिया में भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, कि व्यक्तिगत कारणों से उनके द्वारा इस्तीफा दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे के ठीक बाद कमल झज का इस्तीफा राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पूर्व भी सांसद दीपक बैज ने कुछ माह पहले कमल झज को शहर प्रतिनिधि के पद से हटा दिया था। पार्टी के अंदर चल रही खींचातानी का नतीजा यह इस्तीफा माना जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!