ChhattisgarhKorba

कोरबा : ड्राइवर की सतर्कता से टला बड़ा हादसा…ट्रेलर में लदे कोयला में लगी आग

कोरबा. सर्वमंगला-कुसमुंडा रोड पर शुक्रवार की देर शाम चल रहे ट्रेलर में लदे कोयला में आग लग गई। ड्राइवर ने बीच रास्ते ट्रेलर रोककर ट्राला उठाकर कोयला डंप कर दिया। घटना बरमपुर के पास हुई। शाम को कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर गंतव्य के लिए ट्रेलर रवाना हुआ था। सर्वमंगला चौक से पहले बरमपुर के पास पहुंचते ही ट्रेलर के चालक को ट्राला से धुआं उठता नजर आया। वह ट्रेलर रोककर पीछे ट्राला में देखने लगा। जहां कोयला में आग लगी नजर आई। ऐसे में चालक ने बीच रास्ते में ही ट्रेलर को रोका।

Related Articles

ट्राला उठाकर सड़क पर ही कोयला डंप कर दिया। जिसमें से आग की लपटें उठने लगी। ऐसी ही एक और घटना सर्वमंगला मंदिर के समीप सड़क पर दिखी, जिसमें वाहन में लदे कोयला में आग लगा था। सर्वमंगला चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी के मुताबिक खदान से कोयला परिवहन कर रहे वाहनों के ट्राला-डाला में इस तरह आग लग जाती है, क्योंकि कई बार खदान के अंदर से सुलगता हुआ कोयला निकलता है, जिससे बाद में चलते वाहन में आग उठने लगती है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!