मल्लिकार्जुन खड़गे आज पहुंचेंगे रायपुर , कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से
रायपुर। कांग्रेस के 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर के मेलास्थल पर 12 से ज्यादा डोम लगभग तैयार कर लिए गए हैं। हर डोम एयरकंडीशंड रहेंगी और इनकी कूलिंग क्षमता 350-350 एसी के बराबर है। इसके लिए एसी की पाइप लाइनें बिछा दी गई हैं।
अधिवेशन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है। एक दिन पहले यानी आज कांग्रेस ( congress)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) रायपुर पहुंच रहे है।
तकरीबन 15 हजार लोगों के आने की संभावना
राष्ट्रीय अधिवेशन में तकरीबन 15 हजार लोगों के आने की संभावना है। उनके लिए 1500 से ज्यादा गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें, इंदौर-नागपुर से लग्जरी बसें मंगवाई गई है। तीन दिन के अधिवेशन के लिए दर्जनभर वाॅल्वो समेत सब मिलाकर 800 बड़ी-छोटी बसें पहुंच रही हैं
भोजन डोम, बैठक डोम, मीडिया गैलरी सहित सभी डोम एयरकंडीशंड होंगे
डोम में सारे वीआईपी रहेंगे, उसमें बड़ा मंच बनाया गया है। यह थीम बेस्ड है। मंच के आसपास ही 170 से ज्यादा एसी रहेंगे। भोजन डोम, बैठक डोम, मीडिया गैलरी सहित सभी डोम एयरकंडीशंड होंगे। अधिवेशन में शामिल होने वाले लगभग 15 हजार सदस्य और ड्यूटी में लगे 5 हजार लोगों के लिए रोजाना वहीं भोजन बनेगा। रोज एक टाइम में रोटियां ही एक लाख बनेंगी।