Bhilai-DurgChhattisgarh
Trending

पूर्व महापौर एवं विधायक स्वर्गीय विद्यारतन भसीन को अंतिम विदाई देने महापौर नीरज पाल हुए शामिल

Related Articles

भिलाई नगर/ पूर्व महापौर एवं वैशाली नगर विधायक स्वर्गीय विद्यारतन भसीन की अंतिम विदाई में महापौर नीरज पाल शामिल हुए और पूरे समय उनके शोक संतृप्त क्षण में मौजूद रहे। उन्होंने पार्थिव शरीर को कांधा दिया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए। महापौर ने अंतिम दर्शन के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि रामकृष्ण केयर अस्पताल में विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है। आज रामनगर मुक्तिधाम में उन्हें मुखाग्नि दी गई। वर्ष 2005-06 में स्वर्गीय भसीन नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर रह चुके हैं तथा वर्ष 2013 और 2018 में विधायक रहे हैं।

सरल और स्वच्छ छवि के लिए भसीन जाने जाते थे। महापौर नीरज पाल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उनके निधन से भिलाई को गहरी क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत भसीन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!